न्यूज डेस्क
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने एक ट्वीटलेकर ट्रोलर के निशाने पर आ गए। लोगों ने उन्हें इतना ट्रोल किया कि उन्हें अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा।
पीएम इमरान खान ने गुरुवार को एक ट्वीट कर कहा कि आज रात लोग शब-ए-बरात पर विशेष प्रार्थना करें। साथ ही अल्लाह से आशीर्वाद मांगे और बुरे कामों को माफ करने की गुजारिश करें। यह ट्वीट करना उन्हें भारी पड़ गया।
दरअसल, पाकिस्तान में 8 अप्रैल की शाम को शब-ए-बरात शुरू हुआ था और आज खत्म हो रहा है। प्रधानमंत्री इमरान खान को यह ट्वीट 8 अप्रैल को करना चाहिए था लेकिन उन्होंने आज किया। इस ट्वीट के बाद इमरान खान ट्रोल होना शुरू हो गए।
यह भी पढ़ें : एक बार फिर रामायण देखना सुखद अनुभव
यह भी पढ़ें : कोरोना : फेक न्यूज और सोशल मीडिया
Those friends who were justifying PM Imran Khan’s Shab e Baraat tweet which he did today after it had passed last night, can you please tell me why he has deleted it after an hour? 😂 pic.twitter.com/bEY4BsvOYx
— Wajahat Kazmi (@KazmiWajahat) April 9, 2020
इमरान के ट्वीट पर पाकिस्तानी पत्रकार वजाहत काजमी ने लिखा कि डियर पीएम शब-ए-बरात कल रात को था। आप अपने ट्वीट को लेकर थोड़ा लेट हैं। वहीं दूसरे यूजर शाहिद अख्तर ने लिखा कि कौन सा नशा करते हैं पाकिस्तानी पीएम साब।
यह भी पढ़ें : सामाजिक रिश्तों को भी संक्रमित कर रहा है कोरोना
हालांकि बड़ी संख्या में लोग इमरान का समर्थन भी करने लगे। एक यूजर ने लिखा कि दिन गलत हो सकता है लेकिन लोगों को इबादत की नसीहत देना गलत नहीं है। यह किसी दिन हो सकता है। उधर, ट्रोल होने के बाद इमरान खान ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।
गौरतलब है कि पाकिस्तान भी कोरोना संकट से जूझ रहा है। यहां भी संक्रमण का आंकड़ें में तेजी से इजाफा हो रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए पूरे पाकिस्तान को लॉकडाउन करने की मांग उठ रही है लेकिन इमरान इसके लिए तैयार नहीं हैं।