
बॉलीवुड के गलियारों में आये दिन अपने अफेयर से चर्चा में रह रहें अभिनेता अर्जुन कपूर काफी दिनों से अपने आपको मीडिया से छिपा रहे थे। जिसकी वजह किसी को नहीं पता थी। दरअसल अभिनेता अर्जुन अपनी आगामी फिल्म ‘पानीपत’ की वजह से ऐसा कर रहे थे।
अर्जुन कपूर एम्पोरियो अरमानी के कलेक्शन ‘स्प्रिंग सीजन-2019’ लांच के मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी आनेवाली फिल्म ‘पानीपत’ की 60 फीसदी शूटिंग पूरी हो गई है।
https://www.instagram.com/p/BvW-sOwAYry/?utm_source=ig_embed
‘पानीपत’ की शूटिंग शुरू होने पर अर्जुन अपनी वेशभूषा छिपाने लगे थे और सार्वजनिक कार्यक्रमों में टोपी या टोप पहने नजर आते रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘मैं अपना लुक इसलिए छुपा रहा था, क्योंकि आशुतोष (गोवारीकर) सर को लगता है कि जब दर्शकों के सामने मुझे पेशवा की भूमिका में पेश किया जाए, उस समय मेरे लुक का उन पर ज्यादा से ज्यादा प्रभाव पड़े। पहले से देखा हुआ रहेगा तो शायद उसका उतना ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। ‘
अर्जुन कपूर ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि नीता लुल्ला (डिजाइनर) ने मेरी वेशभूषा को असरदार बनाने के लिए सचमुच अच्छा काम किया है। मैं तो चाहता हूं कि लोग मुझे नए लुक में देखें, पर यह भी ख्याल रखना होगा कि आशुतोष सर क्या चाहते हैं। ‘
जम्मू-कश्मीर: पुंछ और नौशेरा में पाकिस्तान लगातार कर रहा है गोलाबारी, एक जवान शहीद
आपको बता दें कि इन दिनों अर्जुन कपूर अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा को डेट कर रहे हैं। ‘ आये दिन दोनों साथ नजर आते है। ‘
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
