जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ, समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के फसलों के हवाई सर्वेक्षण पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के पास समय की नहीं, बल्कि “किसानों के आक्रोश का सामना करने के साहस” की कमी है।

दरअसल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को कन्नौज सहित छह जिलों में मक्का की फसल का हवाई सर्वेक्षण किया था। इसे लेकर अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स (पूर्व में ट्विटर)’ पर एक पोस्ट साझा करते हुए सरकार की नीति पर सवाल खड़े किए।
“हवाई सर्वे से खेती-किसानी नहीं समझी जा सकती”: अखिलेश यादव
सपा अध्यक्ष ने लिखा:“खेती-किसानी के लिए जो लोग हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं, दरअसल उनके पास समय की कमी नहीं है बल्कि उस ‘साहस’ की कमी है जो ज़मीन पर किसानों के रोष-आक्रोश का साक्षात सामना कर सकें।”
इसके साथ ही अखिलेश यादव ने राज्य में आवारा पशुओं की समस्या पर भी सवाल उठाते हुए कटाक्ष किया:“किसान पूछ रहे हैं, इतनी ऊंचाई से नीचे छुट्टा पशु दिखाई देते हैं क्या?”
दिखाया सीएम का हवाई सर्वेक्षण
अखिलेश यादव ने अपने पोस्ट के साथ एक प्रमुख हिंदी दैनिक की कटिंग भी साझा की जिसमें मुख्यमंत्री योगी द्वारा हवाई सर्वेक्षण करते हुए मक्का की फसल का निरीक्षण करने की खबर थी।
गौरतलब है कि प्रदेश के कई जिलों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, वहीं छुट्टा जानवरों की वजह से फसलों को भी भारी क्षति पहुंची है। इन मुद्दों पर किसानों में गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है।
पृष्ठभूमि: किसान समस्याओं पर बढ़ता राजनीतिक टकराव
प्रदेश के किसान लंबे समय से फसल बीमा, मुआवज़ा वितरण और छुट्टा जानवरों की समस्या को लेकर सरकार से जवाब मांगते आ रहे हैं। ऐसे में मुख्यमंत्री का जमीनी दौरे के बजाय केवल हवाई सर्वेक्षण करना विपक्ष के निशाने पर आ गया है।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि लोकसभा चुनावों के ठीक बाद इस प्रकार की प्रतिक्रियाएं प्रदेश में ग्रामीण मुद्दों की गूंज और राजनीतिक तापमान को और तेज़ करेंगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
