जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां अब अंतिम चरण है। 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कई बड़े लोग शामिल होने जा रहे हैं।

राम मंदिर आंदोलन का चेहरा रहे लालकृष्ण आडवाणी भी राम के मंदिर के उद्घाटन समारोह में खास तौर पर शामिल होंगे। इसकी जानकारी विश्व हिंदू परिषद के इंटरनेशनल वर्किंग प्रेसिडेंट आलोक कुमार ने दी। स्थानीय मीडिया के अनुसार बुधवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्वयंसेवक कृष्ण गोपाल और राम लाल, आलोक कुमार ने लालकृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह का न्योता दिया।
आलोक कुमार ने मीडिया को बताया है कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उनकी यात्रा के दौरान लालकृष्ण आडवाणी को सभी जरूरी मेकिकल सुविधाएं और अन्य व्यवस्थाएं मुहैया करवाई जाएंगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
