जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा के छह अधिकारियों का तबादला कर दिया। आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार विजिलेंस एस्टेब्लिशमेंट के एडिशनल डीजीपी पीवी रामाशास्त्री को प्रोन्नत के बाद पुलिस महानिदेशक विजिलेंस एस्टेब्लिशमेंट बनाया गया है। वह एक सितंबर को डीजी का प्रभार संभालेंगे।
ये भी पढ़े: निर्मला पर स्वामी का तंज, कहा-5 साल में 8 से 3% GDP…
ये भी पढ़े: यूपी सरकार के एक और मंत्री को हुआ कोरोना

साथ ही पुलिस महानिदेशक, जेल प्रशासन एवं सुधार सेवाएं आनंद कुमार एक सितंबर से मौजूदा पद पर रहते हुए पुलिस महानिदेशक सिविल डिफेन्स का अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। वहीं, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी मध्य जोन लखनऊ राम कुमार का तबादला अपर पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम के पद पर किया गया है।
प्रवक्ता के मुताबिक आजमगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक इलामारन को अपर पुलिस उपायुक्त बनाकर गौतम बुद्ध नगर भेजा गया हैं। वहीं बुलंदशहर के अपर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी का ट्रांसफर अपर पुलिस उपायुक्त लखनऊ के पद पर किया गया है। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी मोहम्मद मुश्ताक को अपर पुलिस अधीक्षक रेलवे के पद पर आगरा जाने को कहा गया है।
ये भी पढ़े: कोरोना महामारी के बीच में कैसे मजबूत हुआ रुपया
ये भी पढ़े: Corona Update : अब तक 62 हजार 550 लोगों ने गंवाई जान
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
