Tuesday - 16 September 2025 - 7:56 PM

यूपी में प्रशासनिक फेरबदल : 16 IAS अफसरों का तबादला, लखनऊ मंडल को मिला नया कमिश्नर

उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार शाम प्रशासनिक स्तर पर बड़ा बदलाव किया। इस फेरबदल के तहत 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। लखनऊ मंडल की कमिश्नर रहीं रोशन जैकब को उनके पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह विजय विश्वास पंत को लखनऊ मंडल का नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है। विजय विश्वास पंत इससे पहले प्रयागराज मंडल के कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे…

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार शाम प्रशासनिक महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। एक झटके में 16 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया।

सबसे अहम बदलाव लखनऊ मंडल में हुआ है। लखनऊ की कमिश्नर रहीं आईएएस रोशन जैकब को हटा दिया गया है और उनकी जगह विजय विश्वास पंत को नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

पंत इससे पहले प्रयागराज मंडल के कमिश्नर थे। वहीं, रोशन जैकब को अब सचिव, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

प्रयागराज मंडल में अब सौम्या अग्रवाल को नया कमिश्नर बनाया गया है। वहीं, अनामिका सिंह को बरेली मंडल का कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

स्वास्थ्य शिक्षा विभाग से जुड़ी आईएएस किंजल सिंह, जो अब तक महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा थीं, को परिवहन आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला को भी नई जिम्मेदारी मिली है। वे पहले सचिव, महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग में थीं। अब उन्हें सचिव, वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग तथा सीईओ, यूपी क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी बनाया गया है।

सूत्रों के अनुसार, यह फेरबदल शासन की प्रशासनिक प्राथमिकताओं और विभिन्न जिलों में बेहतर समन्वय स्थापित करने के लिए किया गया है।

यूपी शासन ने मंगलवार को आईएएस अधिकारियों के कार्यभार में फेरबदल किया। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला, जो अब तक सचिव, महिला कल्याण एवं बाल विकास तथा पुष्टाहार विभाग में तैनात थीं, को नई जिम्मेदारी दी गई है। उन्हें सचिव, वन एवं पर्यावरण तथा जलवायु परिवर्तन विभाग के साथ-साथ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तर प्रदेश क्लीन एयर मैनेजमेंट प्रोजेक्ट अथॉरिटी बनाया गया है।

वहीं, आईएएस सुहास एल.वाई, जो वर्तमान में सचिव, खेल एवं युवा कल्याण विभाग संभाल रहे हैं, को उनके पद के साथ-साथ महानिदेशक, युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षा दल का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com