जुबिली न्यूज डेस्क
लखनऊ. डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार को उत्तर प्रदेश का नया कार्यवाहक डीजीपी नियुक्त किया गया है. प्रशांत कुमार योगी सरकार के भरोसेमंद अफसरों में से एक हैं और उन्हें इसका इनाम भी मिला है. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को सुधारने में प्रशांत कुमार का अहम योगदान रहा है. इससे पहले वे मेरठ के एडीजी भी रह चुके हैं.

गौरतलब है कि मौजूदा कार्यवाहक डीजीपी कुमार का कार्यकाल बुधवार को खत्म हो रहा है. जिसके बाद सरकार की तरफ से प्रशांत कुमार को कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी दी गई है. उत्तरप्रदेश सरकार ने अपराधियों पर नकेल कसने के लिए प्रशांत कुमार को एडीजी पद पर चुना गया था.
ये भी पढ़ें-बजट सत्र की शुरुआत में पीएम मोदी ने कहा- हुड़दंगी सांसदों को दी नसीहत
अब तक 300 से ज्यादा एनकाउंटर में शामिल
जानकारी के अनुसार अब तक 300 से ज्यादा एनकाउंटर में शामिल रहे है. आईपीएस प्रशांत कुमार को सीएम योगी के भरोसेमंद अफसरों में से एक माना जाता है. उनके नाम से बड़े-बड़े अपराधियों के पसीने छूटने लगते हैं. प्रशांत कुमार को इस बार भी गैलेंट्री अवार्ड से सम्मानित किया गया है. ये चौथी बार है, जब प्रशांत कुमार को ये मेडल मिला है.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
