Friday - 26 September 2025 - 1:44 PM

कानपुर : अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा का क्रेज़, टिकट खरीदने की मची होड़

जुबिली स्पेशल डेस्क

भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच होने वाले मुकाबले को लेकर कानपुर में क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह चरम पर है। टिकट बिक्री ने इस जोश को और साफ कर दिया है। 23 सितंबर को ऑनलाइन टिकटों की बिक्री शुरू होते ही महज़ कुछ घंटों में ही एक लाख रुपये से अधिक के टिकट बिक गए।

अब ऑफलाइन टिकट बिक्री भी शुरू हुआ तो उसमे में लोगों को खूब उत्साह देखा जा रहा है। वहीं, 30 सितंबर से 5 अक्टूबर तक ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले तीन वनडे मैचों के लिए टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू हुई, तो दर्शकों ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी। शुरुआती घंटों में ही लाखों रुपये के टिकट बिक गए। शुक्रवार को ऑफलाइन टिकट बिक्री शुरू होते ही सुबह 11 बजे से ही काउंटरों पर लंबी कतारें लग गईं। बड़ी संख्या में क्रिकेट प्रेमी टिकट खरीदने पहुंचे।

ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से टिकट उपलब्ध

टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने बताया कि पिछले दो दिनों से टिकट ऑनलाइन बुक माय शो पर उपलब्ध थीं। हालांकि, शहर के अधिकतर दर्शक ऑफलाइन टिकट खरीदना पसंद करते हैं, इसलिए शुक्रवार से सात काउंटरों के जरिए भी टिकट बिक्री शुरू की गई।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) ने बुधवार से ग्रीन पार्क स्टेडियम सहित शहर के सात स्थानों पर ऑफलाइन टिकट बिक्री की व्यवस्था की है। दर्शक यहां 100 रुपये से 499 रुपये तक के टिकट खरीद रहे है।

शहर भर में सात नए काउंटर स्थापित किए गए हैं। इनमें ग्रीनपार्क स्टेडियम के बाहर स्थित काउंटर के अलावा, गोविंद नगर और लाजपत नगर के बाटू टेलीफोन प्वाइंट, लाल बंगला का यूनिसेफ मोबाइल यूनिट, बिरहाना रोड का स्माइल स्टोर, कल्याणपुर का हीरा टेलीकम्यूनिकेशन और यशोदा नगर का ड्रीम्स टेलीशॉप शामिल हैं।

करीब आठ साल बाद ग्रीन पार्क स्टेडियम में होने जा रही वनडे सीरीज को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में गजब का उत्साह है। एशिया कप में धमाकेदार प्रदर्शन कर चुके अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों की विस्फोटक बल्लेबाज़ी देखने के लिए दर्शक बेताब हैं। इसका अंदाज़ा मंगलवार को टिकट बिक्री शुरू होते ही मिल गया।

पहले ही दिन दर्शकों ने एक लाख रुपये से अधिक के टिकट खरीद लिए। बुक माय शो के माध्यम से 100 रुपये में बी जनरल और सी स्टाल, 200 रुपये में सी बालकनी, 250 रुपये में पवेलियन ग्राउंड, जबकि 499 रुपये में पवेलियन बालकनी और वीआईपी पवेलियन के टिकट खरीदे गए।

यूपीसीए के टूर्नामेंट डायरेक्टर डॉ. संजय कपूर ने बताया कि वनडे मुकाबलों के दौरान स्टेडियम में कुल 20,570 दर्शकों की व्यवस्था की गई है।

इसमें से पांच हजार स्कूली छात्र-छात्राओं और क्रिकेट अकादमी के युवा खिलाड़ियों को निःशुल्क प्रवेश मिलेगा। इसके लिए स्टेडियम की ई पब्लिक गैलरी को विशेष रूप से विद्यार्थियों के लिए आरक्षित किया गया है। अब तक दो लाख तक पहुंच गया। टूर्नामेंट डायरेक्टर डॅा।

  • टिकट के दाम (रुपये में)
  • बी जनरल, सी स्टाल 100
  • सी बालकनी 200
  • पवेलियन ग्राउंड 250
  • पवेलियन बालकनी, वीआइपी पवेलियन  499
Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com