अभिषेक शर्मा (नाबाद 135रन/ दो विकेट ) हरफनमौला और मोहम्मद शमी (तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारत ने रविवार को पांचवें और अखिरी टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 150 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ भारत ने पांच मैचों की सीरीज 4-1 से जीत ली
जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा ने रविवार (2 फरवरी) को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तूफानी शतक जड़ते हुए इंग्लैंड के गेंदबाजों के छक्के छुड़ा डाले।
पांचवें टी-20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों पर शतक जडक़र अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा डाला है। इसके साथ उन्हें अगला सिक्सर किंग युवी तक जाने लगा है।
दरअसल, भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का पांचवां यानी आखिरी मुकाबला रविवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया।
मैच में टॉस इंग्लैंड ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने अभिषेक शर्मा ने शुरुआत में अपना तूफानी अंदाज दिखाना शुरू कर दिया।

अभिषेक शर्मा ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी और पहले 17 गेंदों पर 50 रन जडक़र तहलका मचा डाला। इसके बाद उसे दूसरे सबसे तेज शतक में बदलने में देर नहीं की। अभिषेक ने 37 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक लगाकर सबको हतप्रभ कर दिया। अपना शतक पूरा करने में अभिषेक ने 10 छक्के और 5 चौके जमाए थे।
https://twitter.com/BCCI/status/1886060603866857495
T20I में फुल मेम्बर्स टीमों के बीच सबसे तेज शतक
- 35 बॉल – डेविड मिलर Vs बांग्लादेश, पोटचेफस्ट्रूम 2017
- 35 बॉल – रोहित शर्मा Vs श्रीलंका, इंदौर 2017
- 37 बॉल – अभिषेक शर्मा Vs इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
- 39 बॉल – जॉनसन चार्ल्स Vs साउथ अफ्रीका, सेंचुरियन 2023
- 40 बॉल – संजू सैमसन Vs बांग्लादेश, हैदराबाद 2024
T20I में सबसे तेज फिफ्टी लगाने वाले भारतीय
- 12 बॉल – युवराज सिंह Vs इंग्लैंड, डरबन 2007
- 17 बॉल – अभिषेक शर्मा Vs इंग्लैंड, वानखेड़े 2025
- 18 बॉल – केएल राहुल Vs स्कॉलैंड, दुबई 2021
- 18 बॉल – सूर्यकुमार यादव Vs साउथ अफ्रीका, गुवाहाटी 2022
मुंबई मैच में भारत-इंग्लैंड की प्लेइंग-11:
भारतीय टीम: संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती
इंग्लैंड की टीम: फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवर्टन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
