जुबिली न्यूज़ ब्यूरो
लखनऊ. उत्तर प्रदेश की बरेली जेल में सुसाइड का मामला सामने आया है. जेल के अस्पताल में पंखे में फांसी लगाकर जान दे देने वाला कैदी अभिषेक 24 साल का था. अभिषेक को नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के इल्जाम में अदालत ने उम्रकैद की सज़ा सुनाई थी. दुष्कर्म की शिकार लड़की ने बरेली के इज्जतनगर थाने में लिखवाई एफआईआर में बताया था कि अभिषेक ने न सिर्फ उसके साथ दुष्कर्म किया बल्कि किसी जको भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी.
जेल में सुसाइड की खबर मिलते ही अधिकारियों में हड़कम्प मच गया. आनन-फानन में उसे फंदे से उतारा गया. डॉक्टर ने जांच की तो उसकी मौत हो चुकी थी. जेल प्रशासन ने स्थानीय थाने को सूचना दी. पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

अभिषेक के पिता का कहना है कि अभिषेक के पड़ोस की लड़की के साथ प्रेम सम्बन्ध थे, लेकिन उसने उसके साथ न तो दुष्कर्म किया था और न ही उसे धमकी दी थी. लड़की के घर वालों को इन संबंधों से एतराज़ था. इसी वजह से उन्होंने दबाव डालकर लड़की से मुकदमा लिखवाया. उन्होंने शक ज़ाहिर किया कि जेल में उनके लड़के की हत्या करवाई गई है. उनका कहना है कि लड़की के घर वालों ने उसे जान से मारने की धमकी दी भी थी.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
