लखनऊ. लखनऊ की आरना दमेले ने वाराणसी में गत 13 से 15 जनवरी तक आयोजित 17वी आईएसएफ नेशनल एरोबिक्स चैंपियनशिप में दमदार प्रदर्शन करते हुए अपने आयु वर्ग में एक स्वर्ण व एक कांस्य पदक जीतकर ज़िले का नाम रोशन किया।
इस चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश के 35 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया और 15 स्वर्ण, एक रजत व 3 कांस्य पदक जीतकर अपनी चमक बिखेरी । पुरस्कार वितरण उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय ने विजेताओं को पदक प्रदान कर सम्मानित किया ।

उत्तर प्रदेश स्पोर्ट्स एरोबिक्स एंड फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष आनन्द शेखर सिंह, महासचिव एमएल साहू, संयुक्त सचिव मालविका बाजपेयी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं टेक्नीकल ऑफ़िसर निधि गुप्ता ने बधाई दी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
