जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. जबकि विधानसभा चुनाव होने में अभी तीन महीने बाकी है. चुनाव आयोग ने अभी चुनावी कार्यक्रमों की भी घोषणा नहीं की है.

जानें किसे कहा से मिला टिकट
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में 11 उम्मीदवारों के नाम हैं. छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, विश्वास नगर से दीपक सिंघला, रोहतास नगर से सरिता सिंह, लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी बदरपुर से राम सिंह, सीलमपुर से जुबैर चौधरी, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान, घोंडा से गौरव शर्मा, करावल नगर से मनोज त्यागी, मटियाला से सोमेश शौकीन
ये भी पढ़ें-दिल्ली के बाद जयपुर की हवा हुई खराब, एक्यूआई लेवल खतरनाक स्तर पर पहुंचा
आम आदमी पार्टी ने पहली सूची में उन लोगों को टिकट दिया है जो बीजेपी और कांग्रेस से पिछले कुछ महीने के दौरान शामिल हैं. ऐसे उम्मीदवारों में अनिल झा, बीबी त्यागी, वीर सिंह धींगान और सोमेश शौकीन सहित छह नाम शामिल हैं.
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
