जुबिली स्पेशल डेस्क
आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह इस वक्त जेल में हैं। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है।
दरअसल आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली हाईकोर्ट से उस वक़्त बड़ा झटका लगा जब दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली संजय सिंह की याचिका खारिज कर दी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक AAP सांसद संजय सिंहने ईडी द्वारा गिरफ्तारी का आधार नहीं बताने पर गिरफ्तारी को अवैध घोषित किए जाने की मांग की थी लेकिन दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली संजय सिंह की याचिका खारिज कर दी है।

बता दें कि उनकी गिरफ्तारी पर लगातार विपक्ष सवाल उठा रहा है। इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी ने मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है। गिरफ्तारी को लेकर केंद्र सरकार और ईडी के खिलाफ प्रदर्शन भी देखने को मिल रहा है।
बता दे कि आम आदमी पार्टी के लिए शराब घोटाला अब गले की हड्डी बनता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल दिल्ली की शराब नीति घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने आम आदमी पार्टी के एक और बड़े नेता पर शिकंजा कस दिया है और बुधवार को राज्यसभा सांसद संजय सिंह के घर छापेमारी की थी।
इसके बाद उनको गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने इस मामले में अब जांच और तेज कर दी है। स्थानीय मीडिया के अनुसार ईडी ने पिछले दिनों इस मामले में चार्जशीट दाखिल की थी।
मीडिया रिपोट्र्स की माने तो संजय सिंह से ईडी ने करीब 10 घंटे तक लंबी पूछताछ की थी। इसके बाद उनको अरेस्ट करने का फैसला किया गया था ।
ऐसे में अब हाईकोर्ट के इस फैसले से उनको बड़ा झटका लगा है। हालांकि अब ये देखना होगा कि उनका अगला कदम क्या होता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
