Tuesday - 9 January 2024 - 8:09 PM

AAP भेज सकती है Harbhajan Singh को राज्यसभा

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। पंजाब विधान सभा चुनाव में कांग्रेस को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है और अब वहां पर आम आदमी पार्टी की सरकार बन गई है। दिल्ली के बाद आम आदमी पार्टी अब पंजाब में भी पहली बार सत्ता में आई है।

आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने आज पंजाब के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनका शपथ ग्रहण समारोह पंजाब के नवांशहर में भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में हुआ।

गर्वनर बनवारी लाल पुरोहित ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। भगवंत मान ने पंजाबी भाषा में ईश्वर के नाम पर शपथ ली। वो पंजाब के 17वें मुख्यमंत्री हैं। फिलहाल उनके अलावा किसी और मंत्री को पद की शपथ नहीं दिलाई गई है।

उधर आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हरभजन सिहं को लेकर बड़ी जानकारी आ रही है। दरअसल आम आदमी पार्टी क्रिकेटर हरभजन सिंह को राज्यसभा भेजना चाहती है।’

यह भी पढ़ें : नंबर प्लेट पर ‘बोल देना पाल साहब आए थे’ लिखवाना पड़ा भारी

यह भी पढ़ें : नफरत अंततः नफरत ही उपजाती है

यह भी पढ़ें : नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

इसको लेकर उसने अपनी तैयारी पूरी कर ली है और हरभजन को राज्यसभा भेजेंगी। इतना ही नहीं जानकारी मिल रही है कि हरभजन सिंह को स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की कमान सौंपी जा सकती है। हालांकि अब तक इसको लेकर कोई ठोस जानकारी सामने नहीं आ रही है।

यह भी पढ़ें : ई मिसिंग लिंक हौ डारविन का

यह भी पढ़ें : सुप्रीम कोर्ट ने ‘वन रैंक वन पेंशन’ को ठहराया वैध

यह भी पढ़ें : SC ने UP सरकार से पूछा-क्यों न खत्म की जाए आशीष मिश्रा की जमानत?

आम आदमी पार्टी ने पहले ही कहा था कि उनकी सरकार आने पर खेलों को बढ़ावा देगी और माना जा रही है हरभजन सिंह को राज्यसभा इसी के तहत भेजा जा रहा है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com