जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है और दिल्ली की चार सीटों के लिए उसने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान मंगलवार को कर दिया है।
बता दें कि कांग्रेस के साथ मिलकर आम आदमी पार्टी चुनाव लड़ रही है। आम आदमी पार्टी को चार सीट मिली है जबकि कांग्रेस तीन सीट पर चुनाव में उतरेगी।
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में सभी चारों उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। चार में तीन वर्तामान में विधायक के तौर पर जनता की सेवा कर रहे हैं।
आम आदमी पार्टी की घोषणा के मुताबिक नई दिल्ली से सोमनाथ भारती, पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा, पूर्वी दिल्ली से कुलदीप कुमार और साउथ दिल्ली सहीराम को उम्मीदवार बनाया गया है।
आम आदमी पार्टी ने पुराने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव में उतारने का फैसला किया है। इनमें से सोमनाथ भारती, कुलदीप कुमार और सहीराम आम आदमी पार्टी के विधायक हैं।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
