जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान और डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की जोड़ी एक बड़े प्रोजेक्ट के लिए साथ आने वाली थी। दोनों दादा साहेब फाल्के की बायोपिक पर काम करने जा रहे थे। लेकिन अब यह फिल्म अधर में लटक गई है क्योंकि आमिर खान को स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई और उन्होंने हिरानी से इसे दोबारा लिखने के लिए कहा है।
आमिर को नहीं भाया स्क्रिप्ट का ट्रीटमेंट
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, आमिर खान ने राजकुमार हिरानी और अभिजात जोशी से स्क्रिप्ट सुनी। आमिर को लगा कि इसमें सिनेमा हॉल रिलीज़ के लिए जरूरी ड्रामा और कॉमेडी का तड़का नहीं है। आमिर चाहते थे कि कहानी में हंसी, इमोशन और ड्रामा का संतुलन हो, जैसा कि हिरानी की फिल्मों की खासियत होती है। लेकिन कॉमेडी की कमी देखकर आमिर ने इसे दोबारा लिखने की सलाह दी।
फिल्म फिलहाल डिब्बाबंद
सूत्रों ने बताया कि राजू हिरानी और अभिजात जोशी, आमिर के रिएक्शन से हैरान रह गए। यह फिल्म अक्टूबर 2025 में फ्लोर पर जानी थी, लेकिन अब फिलहाल सबकुछ ठप्प है। आमिर खान दूसरी स्क्रिप्ट्स पर फोकस कर रहे हैं और अलग-अलग इंडस्ट्री से कहानियां सुन रहे हैं।
सुपरहीरो फिल्म भी ठुकराई
इससे पहले खबर आई थी कि आमिर खान ने लोकेश कनगराज के साथ बनने वाली सुपरहीरो फिल्म भी छोड़ दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, आमिर और डायरेक्टर के बीच क्रिएटिव डिफरेंसेस थे, जिसकी वजह से दोनों ने प्रोजेक्ट पर काम आगे नहीं बढ़ाया।
ये भी पढ़ें-पीएम मोदी के 75वें जन्मदिन पर देश-विदेश से शुभकामनाओं की बौछार, कोलंबो मस्जिद में हुई
आमिर खान का वर्कफ्रंट
आमिर खान आखिरी बार ‘सितारे जमीन पर’ (20 जून 2025) में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही। अब आमिर अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ की तैयारी में जुटे हैं।