न्यूज़ डेस्क
राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है। सभी राजनीतिक दलों अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही दिल्ली में चुनाव प्रचार भी चरम पर है सभी दल मतदाताओं को रिझाने के लिए चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। वहीं इस बीच दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने रविवार को ‘केजरीवाल गारंटी कार्ड’ लॉन्च करने जा रहे हैं।
सीएम केजरीवाल द्वारा लॉन्च किये जाने वाले इस कार्ड में केजरीवाल सरकार के पांच वर्षों के कामकाज का लेखाजोखा होगा। इसके अलावा बताया जा रहा है कि संभवत: 26 जनवरी के बाद आम आदमी पार्टी अपना पूरा घोषणापत्र जारी कर सकती है।
रविवार को जारी किये जा रहे ‘केजरीवाल गारंटी कार्ड’ के साथ आम आदमी पार्टी डोर-टू-डोर कैंपेन करेगी। इस दौरान वों लोगों को दिल्ली सरकार के द्वारा पिछले पांच वर्षों में किए गए का काम का लेखाजोखा बताएगी। ऐसा बताया जा रहा है कि इस कार्ड के जरिये आप ने दिल्ली के 35 लाख घरों तक जाने और अपनी उपलब्धियां बताने का लक्ष्य रखा है।
सीएम करेंगे 8 टान हॉल मीटिंग
जानकारी के अनुसार, यह कैंपेन दो फरवरी तक चलेगा। इस अभियान के तहत सीएम अरविंद केजरीवाल 8 टान हॉल मीटिंग करेंगे। इसका उद्देश्य है कि पांच वर्षों के दौरान सरकार के कामकाज का लेखाजोखा मतदाताओं को बताना है। इसके अलावा आप पार्टी इसके जरिये सरकारी स्कूलों की स्थिति में सुधार, मोहल्ला क्लीनिक, बिजली-पानी बिल में छूट जैसी बातों के बारे में भी लोगों को बताएगी।
सीएम केजरीवाल की यह 10 गारंटी मेनिफेस्टो से अलग होगी। ‘केजरीवाल की दस गारंटी’ में जगजमाती दिल्ली से लेकर कच्ची कॉलोनियों को मुलभूत सुविधाएं देने की गारंटी की गई है। इसमें जहां झुग्गी, वहीं मकान भी शामिल है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि हम गारंटी कार्ड से जनता का भरोसा जीतने की कोशिश करेंगे।
- जगमगाती दिल्ली
- हर घर नल का जल
- देश की सबसे बेहतर शिक्षा व्यवस्था
- सस्ता, सुलभ और बेहतरीन इलाज
- सबसे बड़ी और सस्ती यातायात व्यवस्था
- प्रदूषण मुक्त दिल्ली
- स्वच्छ एवम चमचमाती दिल्ली
- महिलाओं के लिए सुरक्षित दिल्ली
- मूलभूत सुविधा युक्त कच्ची कॉलोनियां
- जहां झुग्गी, वहीं मकान
विपक्ष हमलावर
वहीं, दूसरी तरफ विपक्षी बीजेपी और कांग्रेस भी चुनाव प्रचार में जुटी हुई है। दोनों पार्टी ने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट भी जारी कर दी है। चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला कर रही है। कांग्रेस के निशाने पर भी आप सरकार ही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal

