जुबिली न्यूज डेस्क
अफगानिस्तान की मशहूर पॉप स्टार अर्याना सईद ने तालिबान के डर से देश छोड़ दिया है। अर्याना सईद ने काबुल से अमेरिकी फ्लाइट पकड़ी और अफगानिस्तान को छोड़कर चली गई हैं।
काबुल पर तालिबान ने कब्जा जमाते ही देश में शरीयत कानून लागू करने का ऐलान कर दिया है। इसके बाद से ही अफगानिस्तान के उदार और आधुनिकतावादी तबके में भय का माहौल है। लोग देश छोड़कर कहीं और बसना चाहते हैं।

तालिबान ने खासतौर पर महिलाओं पर कड़ी पाबंदियां लगाने का फैसला लिया है। महिलाएं काम पर जाएंगी या नहीं या फिर बच्चियां स्कूलों में पढ़ेंगी या फिर रोक रहेगी। इसका फैसला लेने का अधिकार उसने मौलवियों को दिया है।
अर्याना सईद ने देश छोडऩे की जानकारी खुद दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें वह अमेरिकी कार्गो जेट में सवार दिख रही हैं।
इसके अलावा एक और पोस्ट उन्होंने की है, जिसमें वह मास्क लगाए बैठी हैं। इसके साथ ही कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘कुछ न भूलने वाली और डर से भरी रातों के बाद आखिर मैं जिंदा और स्वस्थ हूं। मैं दोहा पहुंच गई हूं और अब इस्तांबुल के लिए अपनी फ्लाइट का इंतजार कर रही हूं।’
यह भी पढ़ें : तालिबान की कथनी और करनी में दिखने लगा फर्क
यह भी पढ़ें : 5 महीने में सबसे कम कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस
यह भी पढ़ें : गृह राज्य मंत्री ने कहा बीवियां 4 रखो या 40 मगर बच्चे …
View this post on Instagram
तालिबान का खुला विरोध कर चुकी हैं अर्याना
अर्याना सईद को अफगानिस्तान की सेना का कट्टर समर्थक माना जाता रहा है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे से पहले वह कई बार सेना का समर्थन कर चुकी हैं।
यह भी पढ़ें : जानिये अफगानिस्तान से भागकर कहाँ गए अशरफ गनी
यह भी पढ़ें : इस गाइडलाइन में लिखा है कि नेल पालिश लगाई तो उंगलियां कटेंगी
यह भी पढ़ें : सांस तो तब आयी जब जहाज़ रनवे पर दौड़कर हवा में उठ गया
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : हुकूमत में बदलते आतंकी
अर्यना सईद के पति हासिब सैयद ने भी उनके ही इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें पॉप स्टार प्लेन में सोती नजर आ रही हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, ‘अर्याना फिलहाल सो रही हैं और वह जब तक उठें, तब तक आपकी शुभकामनाएं उन्हें मिल जानी चाहिए।’
अफगानी निर्देशक ने भी जताई चिंता
अर्याना सईद ने फिल्म निर्देशक हासिब सैयद से शादी की है। अफगानिस्तान के मौजूदा हालात पर फिल्म निर्देशक हसन फाजिली ने चिंता जताई है। इसके अलावा उन्होंने देश में आर्ट और कल्चर के भविष्य को लेकर भी अपनी चिंता जाहिर की है।
मालूम हो कि हर दिन हजारों की संख्या में तालिबान के डर से अफगानी अपना देश छोड़कर जा रहे हैं। ऐसी कई तस्वीरें और वीडियो देखने को मिले हैं, जब चलते प्लेन के पीछे लोग दौड़ते दिखे। यही नहीं प्लेन के पहिये पकड़कर लटकने के चलते तीन लोग आसमान से गिरे और उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
