Saturday - 24 January 2026 - 8:14 AM

पाकिस्तान में शादी समारोह बना मौत का मंजर, ISI के एसेट नूर आलम महसूद के घर फिदायीन हमला

जुबिली न्यूज डेस्क

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से एक बेहद चौंकाने वाली और खौफनाक घटना सामने आई है। डेरा इस्माइल खान शहर में शादी समारोह के दौरान फिदायीन आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें ISI के लिए काम करने वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के पूर्व आतंकी नूर आलम महसूद समेत 5 लोगों की मौत हो गई।

यह हमला उस समय हुआ जब घर में शादी की खुशियां मनाई जा रही थीं। अचानक हुए जोरदार धमाके ने पूरे इलाके को दहला दिया और खुशियों का माहौल पल भर में मातम में बदल गया।

शादी की वीडियो में कैद हुआ फिदायीन हमला

हमले की सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि पूरा धमाका शादी की वीडियो रिकॉर्डिंग में कैद हो गया
वीडियो में देखा जा सकता है कि:

  • लोग नाच-गाना कर रहे थे

  • शादी का जश्न चल रहा था

  • तभी अचानक एक कमरे में तेज धमाका हुआ

धमाके के बाद पूरे घर में अफरा-तफरी मच गई। बाद में सामने आई तस्वीरें और वीडियो बेहद दर्दनाक थीं, जिनमें क्षत-विक्षत शव चारों ओर बिखरे दिखाई दिए।

कौन था नूर आलम महसूद?

नूर आलम महसूद कभी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का सक्रिय आतंकी था।
लेकिन बाद में उसने संगठन से नाता तोड़ लिया।

TTP से कब अलग हुआ था नूर आलम?

सूत्रों के मुताबिक:

  • साल 2016 में

  • पाकिस्तानी सेना के ऑपरेशन जर्ब-ए-अज़्ब के विरोध के बाद

  • नूर आलम महसूद ने TTP छोड़ दिया

इसके बाद वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI का एसेट बन गया।

ISI के लिए बनाई थी निजी मिलिशिया

ISI के इशारे पर नूर आलम महसूद ने:

  • डेरा इस्माइल खान में

  • TTP छोड़ चुके आतंकियों को इकट्ठा कर

  • एक प्राइवेट आर्म्ड ग्रुप खड़ा किया

इस ग्रुप को पाकिस्तानी सेना और ISI ने “शांति कमेटी” का नाम दिया था।

इसका मुख्य काम था:

  • TTP आतंकियों से लड़ना

  • पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर ऑपरेशन करना

इसी वजह से इस गुट को पाकिस्तान में “गुड तालिबान” भी कहा जाता था।

किसने कराया नूर आलम महसूद के घर हमला?

फिलहाल इस हमले की आधिकारिक जिम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन सुरक्षा एजेंसियों को शक है कि:

  • यह हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने कराया है

  • क्योंकि नूर आलम महसूद लंबे समय से

    • TTP के खिलाफ

    • पाकिस्तानी सेना के साथ मिलकर ऑपरेशन कर रहा था

ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि यह हमला पुराने बदले और गद्दारी का बदला हो सकता है।

इलाके में हाई अलर्ट

हमले के बाद:

  • डेरा इस्माइल खान में सुरक्षा बढ़ा दी गई है

  • पूरे इलाके को सील कर दिया गया है

  • जांच एजेंसियां वीडियो फुटेज और स्थानीय नेटवर्क खंगाल रही हैं

पाकिस्तान में एक बार फिर यह घटना इस बात का संकेत है कि आतंकवाद के खिलाफ उसकी नीति खुद उसी के लिए खतरा बनती जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com