जुबिली न्यूज़ डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1 अप्रैल से गेहूं खरीद की प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। अब खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग ने कोविड प्रोटोकाल का पालन करवाते हुए गेहू खरीद की प्रक्रिया शुरू करने के लिए कमर कस ली है।
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी की तरफ से दिए गए निर्देश के मुताबिक प्रदेश के सभी क्रय केंद्रों पर किसानों के बैठने और पेयजल की व्यवस्था होगी।
ये भी पढ़े:मुख्तार अंसारी की पत्नी ने राष्ट्रपति को क्यों लिखी चिट्टी
ये भी पढ़े: सिद्धू का ये ट्वीट पंजाब सरकार की बढ़ा सकता है टेंशन

हालांकि गेहूं खरीदी में सबसे बड़ी चुनौती पिछले साल की तरह इस साल भी कोविड का बढ़ता संक्रमण है जिसको देखते हुए इस बार हर क्रय केंद्र पर पल्स ऑक्सीमीटर और इन्फ्रारेड थर्मामीटर की उपल्बधता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।
सरकार ने 1975 रुपए प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित किया है। गौरतलब हो कि योगी सरकार ने गेहूं की खरीद पर प्रति क्विंटल 50 रुपये बोनस की घोषणा की थी। अब इस बार 1975 रुपये प्रति क्विंटल की दर से सरकारी खरीद की जाएगी।
2020 -21 में कोरोना के चलते गेहूं खरीदी की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू हो पाई थी, लेकिन धीरे- धीरे खरीद की रफ्तार बढ़ी और सरकारी आकड़ों के मुताबिक पिछले साल यूपी सरकार की तरफ से 37 लाख मीट्रिक टन की गेहूं खरीदी की गई जो कि पिछले सालों के मुकाबले कही ज्यादा है।
गेहूं खरीद के लिए प्रदेश के 75 जिलों में 6000 क्रय केंद्र बनाये गये है जिसमें सबसे पहले बुंदेलखण्ड, आगरा मंडल और बाकि जिलों में खरीद शुरू होगी।
ये भी पढ़े:पढ़ना जरूरी है ! इन बैंकों में आप इसलिए नहीं कर पायेगे ट्रांजैक्शन
ये भी पढ़े: पंचायत चुनाव से पहले किस पर गरजे संजय सिंह
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
