जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के मुरादनगर में शुक्रवार को मीट कारोबारी की हत्या के बाद से ही पूरे इलाके में तनाव का माहौल है। जानकारी के अनुसार हत्या के बाद इलाके में भारी हंगामा, तोड़फोड़ व जगह- जगह आगजनी की गई।
इसके साथ ही कारोबारी के शव को मेरठ रोड पर रख कर हंगामा किया गया, जिससे जाम जैसी स्थिति बन गई। हालांकि जब पुलिस ने कारोबारी के परिजनों को समझाया तो वह मान गए और सड़क से शव को हटा लिया।

आरोप है कि परिजनों ने लौटते वक्त आरोपियों के घर पर पथराव किया और एक घर में आग भी लगा दी। हालात देखते हुए इलाके में अब भी भारी पुलिस बल और अग्निशमन विभाग तैनात है। हालांकि खबर लिखे जाने तक मीट कारोबारी की हत्या की वजह स्पष्ठ नहीं हो सकी थी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
