जुबिली न्यूज डेस्क
मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक के बाद एक कई चौंकाने वाली घटनाएं सामने आ रही हैं। अब इस केस में तंत्र-मंत्र और अंधविश्वास का भी नया पहलू उजागर हुआ है। जानकारी के अनुसार, मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने मिलकर सौरभ की निर्मम हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया। साहिल को अंधविश्वास में विश्वास था, और मुस्कान ने इसका फायदा उठाया।

मुस्कान और साहिल ने मिलकर सौरभ पर धारदार हथियार से हमला किया और उसकी हत्या कर दी। इसके बाद, सौरभ के शव के 15 टुकड़े किए और उन्हें एक ड्रम में डालकर सीमेंट का घोल मिला दिया। दोनों आरोपी फिलहाल जेल में हैं, और इस हत्याकांड ने पूरे मेरठ को दहला दिया है। कोर्ट में जब इन दोनों को पेश किया गया, तो वहां वकीलों ने उनकी पिटाई भी कर दी।
पुलिस ने जब साहिल के घर की तलाशी ली, तो वहां कुछ बेहद अजीब और चौंकाने वाली चीजें मिलीं। साहिल के घर की दीवारों पर भगवान भोले शंकर की तस्वीरें और तंत्र-मंत्र से जुड़ी तस्वीरें बनी हुई थीं, जिन्हें उसने स्केच पैन से बनाया था। इसके अलावा, वहां एक पालतू बिल्ली भी मिली और कुछ अंग्रेजी के वाक्य भी मिले, जो साहिल की मानसिक स्थिति को बयान करते थे। इन सबकी जांच की जा रही है, और पुलिस ने देर रात साहिल का घर सील कर दिया।
एसपी सिटी ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि मुस्कान और सौरभ के बीच विवाद था। वहीं, मुस्कान का साहिल के साथ प्रेम संबंध 2019 से चल रहा था। इस वजह से मुस्कान ने सौरभ की हत्या की योजना बनाई। साहिल दैवीय शक्तियों में विश्वास करता था, और मुस्कान ने उसे यह विश्वास दिलाया कि देवी मां ने सौरभ को मारने के लिए कहा है।
मुस्कान ने साहिल को अपने साथ मिलकर 3 मार्च की रात सौरभ को बेहोश करने के लिए खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया। इसके बाद, सौरभ को चाकू मारकर उसकी हत्या की और शव के हिस्सों को काटकर ड्रम में डालकर सीमेंट घोल दिया। इसके बाद, दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ गए हैं।
सौरभ का पासपोर्ट रिन्यू होने वाला था और वह ब्रिटेन वापस लौटने वाला था, लेकिन इससे पहले ही उसकी हत्या कर दी गई। इससे पहले, 25 फरवरी को भी मुस्कान ने शराब में नशीला पदार्थ मिलाकर सौरभ की हत्या की कोशिश की थी, लेकिन सौरभ बच गया था।
ये भी पढ़ें-अमेरिका में भारतीय छात्र बदर खान सूरी गिरफ्तार, हमास का प्रचार करने का आरोप, निर्वासन की तैयारी
इस मामले में एक और चौंकाने वाली बात यह सामने आई है कि मुस्कान ने तीन अलग-अलग स्नैपचैट आईडी से अपने प्रेमी साहिल से चैट की थी, जिसमें वह साहिल को मानसिक रूप से काबू में रखने की कोशिश करती थी। इन आईडी से भेजे गए मैसेज में वह साहिल को यह दिखाने का प्रयास करती थी कि उसके परिवार वालों को उनकी रिश्तेदारी पर कोई आपत्ति नहीं है।
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					