जुबिली न्यूज डेस्क
काठमांडू। नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया बैन के खिलाफ जारी Gen-Z आंदोलन अब नए नारों के साथ और तेज हो गया है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नारा जबरदस्त वायरल हो रहा है— “नेता का बच्चा गाड़ी में, गाड़ी पहुंची खाड़ी में”इस नारे का संदेश साफ है कि नेपाली युवा अब नेताओं की वंशवादी राजनीति और भ्रष्टाचार से तंग आ चुके हैं।
क्या है नारे का मतलब?
इस नारे के जरिए आंदोलनकारी युवा कह रहे हैं—
-
बूढ़े नेताओं ने अब तक देश को सिर्फ लूटा है।
-
नेताओं के बच्चे ऐशो-आराम की जिंदगी जी रहे हैं और देश संकटों में डूबा हुआ है।
-
अब समय आ गया है कि सत्ता और शक्ति युवाओं के हाथ में दी जाए।
-
“हमारा नेपाल, हमारे हाथ में दो”—यह संदेश युवाओं के गुस्से और बदलाव की मांग को दर्शाता है।
क्यों गूंज रहे ऐसे नारे?
नेपाल में बीते कई हफ्तों से भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन लगातार तेज हो रहा है।
-
लाखों युवा सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।
-
सोशल मीडिया बैन हटने के बाद भी आंदोलन थमा नहीं है।
-
प्रदर्शनकारी कहते हैं कि यह सिर्फ इंटरनेट की आजादी नहीं, बल्कि नई राजनीति और नई व्यवस्था की लड़ाई है।