Sunday - 14 September 2025 - 11:53 AM

लखनऊ एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टला, इंडिगो फ्लाइट रनवे पर रुकी, डिंपल यादव भी थीं सवार

लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट को टेकऑफ से ठीक पहले इंजन में थ्रस्ट की समस्या आने पर अचानक रोकना पड़ा। कैप्टन ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बड़ा हादसा टाल दिया। विमान में डिंपल यादव सहित 151 यात्री सवार थे। सभी सुरक्षित रहे और बाद में दूसरी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया।

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार (14 सितंबर) को अमौसी एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया। दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट टेकऑफ के दौरान अचानक रनवे पर ही रुक गई। फ्लाइट में कुल 151 यात्री सवार थे, जिनमें समाजवादी पार्टी सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद थीं।

कैप्टन की सूझबूझ से बचीं 151 जिंदगियां

जानकारी के अनुसार, इंडिगो का विमान जैसे ही टेकऑफ की तैयारी में तेज रफ्तार से दौड़ा, अचानक तकनीकी दिक्कत सामने आई। विमान हवा में नहीं उठ सका।

ये भी पढें –मेनका गांधी का बड़ा बयान: “भगवान भी चार धाम से भाग गए

मेनका गांधी का बड़ा बयान: “भगवान भी चार धाम से भाग गए

ऐसे में कैप्टन ने समझदारी दिखाते हुए रनवे के अंतिम छोर से पहले ही विमान रोक दिया। इस दौरान यात्रियों में अफरातफरी का माहौल बन गया, लेकिन सभी सुरक्षित रहे। बाद में एयरलाइन ने यात्रियों को दूसरी फ्लाइट से दिल्ली रवाना किया।

हाल ही में सूरत-दुबई फ्लाइट में भी आई थी खराबी

इंडिगो एयरलाइंस के विमानों में तकनीकी खराबी का यह पहला मामला नहीं है। कुछ दिन पहले सूरत से दुबई जा रही फ्लाइट को उड़ान के दौरान तकनीकी दिक्कत के चलते अहमदाबाद एयरपोर्ट पर उतारना पड़ा था। उस विमान में 170 से अधिक यात्री सवार थे। अधिकारियों के मुताबिक यह इमरजेंसी लैंडिंग नहीं थी, बल्कि सुरक्षा कारणों से लिया गया एहतियाती फैसला था।

यात्रियों की सुरक्षा सर्वोपरि: एयरलाइन

एयरलाइन ने बयान जारी कर कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। किसी भी तरह की तकनीकी दिक्कत आने पर पायलटों को सुरक्षित विकल्प चुनने का निर्देश है। इंडिगो ने आश्वासन दिया कि यात्रियों को बिना असुविधा उनके गंतव्य तक पहुँचाने की पूरी व्यवस्था की जाती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com