Tuesday - 22 July 2025 - 11:03 AM

“सीतामढ़ी में बनेगा भव्य सीता मंदिर, अमित शाह-नीतीश साथ दिखेंगे मंच पर!”

जुबिली न्यूज डेस्क 

सीतामढ़ी- बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीतामढ़ी को एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आगामी 8 अगस्त को पुनौरा धाम में सीता माता मंदिर की आधारशिला रखेंगे। इस ऐतिहासिक मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। यह परियोजना धार्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टिकोण से बेहद अहम मानी जा रही है।

₹883 करोड़ की योजना, राम मंदिर की तर्ज पर होगा निर्माण

नीतीश कैबिनेट ने जुलाई की शुरुआत में ही इस मंदिर के निर्माण के लिए ₹883 करोड़ की मंजूरी दी थी।

  • ₹137 करोड़ मौजूदा मंदिर के जीर्णोद्धार में खर्च किए जाएंगे।

  • ₹728 करोड़ परिक्रमा पथ, पार्किंग और अन्य आधारभूत संरचनाओं पर खर्च होंगे।

  • मंदिर के 10 सालों के रखरखाव के लिए भी अलग से राशि निर्धारित की गई है।

इस मंदिर को अयोध्या के श्री राम मंदिर की तर्ज पर भव्य रूप में बनाया जाएगा। इसके डिज़ाइन का अनावरण खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 22 जून को किया था।

दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे अमित शाह

गृहमंत्री अमित शाह 7 और 8 अगस्त को बिहार दौरे पर रहेंगे।

  • 7 अगस्त को पटना में बीजेपी पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक करेंगे।

  • 8 अगस्त को सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मंदिर का शिलान्यास करेंगे।

धार्मिक पर्यटन और स्थानीय रोजगार को मिलेगा बढ़ावा

पुनौरा धाम, सीतामढ़ी से लगभग 5 किलोमीटर दूर स्थित है और माना जाता है कि यहीं राजा जनक को धरती से हल चलाते समय सीता माता प्राप्त हुई थीं। यह स्थान मां सीता की जन्मस्थली के रूप में विश्वभर के श्रद्धालुओं के बीच प्रसिद्ध है।
हर वर्ष यहां लाखों की संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं। सरकार का मानना है कि इस मंदिर को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने से

  • धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा,

  • स्थानीय व्यापार फलेगा-फूलेगा,

  • और हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।

ये भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग में फर्जी नियुक्तियों का खेल: बदायूं में नए खुलासे

क्या कहती है मान्यता?

हालांकि जनकपुर (नेपाल) को सीता माता का मायका माना जाता है, परंतु मान्यता है कि मां सीता का जन्म सीतामढ़ी के पुनौरा गांव में ही हुआ था। यही कारण है कि इस स्थान से भक्तों की गहरी श्रद्धा और भावनात्मक जुड़ाव है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com