लखनऊ। ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर जिला हैंडबॉल संघ लखनऊ की ओर से केडी सिंह बाबू स्टेडियम के गेट नंबर 19 पर आयोजित विशाल भंडारे में बड़ी संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
हैंडबॉल के समस्त सीनियर एवम जूनियर खिलाड़ियों के सहयोग से आयोजित भंडारे के दौरान लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना और उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के संयुक्त सचिव अजय कुमार त्रिपाठी ने पूजा अर्चना की और प्रसाद वितरण की शुरुआत की। वहीं देर शाम तक चले भंडारे में भारी संख्या में भक्तजन पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया।

इस दौरान उत्तर प्रदेश हैंडबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी सचिव अमित पांडेय, कोषाध्यक्ष विनय कुमार सिंह, उत्तर प्रदेश वुशू एसोसिएशन के सचिव मनीष कक्कड़,
जिला हैंडबॉल संघ लखनऊ के सचिव डा.सुमंत कुमार पाण्डेय सहित अन्य पदाधिकारीगण और केडी सिंह बाबू स्टेडियम के हैंडबॉल कोच मोहम्मद तौहीद (राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच) व खिलाड़ियों ने प्रसाद वितरण में सहयोग प्रदान किया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
