Friday - 26 December 2025 - 1:27 PM

खेत में सो रहे दंपती की हत्या, गयाजी में गला रेतकर पति-पत्नी को मारा

जुबिली न्यूज डेस्क

बिहार के गयाजी जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र के चापी गांव में डबल मर्डर की सनसनीखेज घटना सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने खेत में सो रहे पति-पत्नी की हत्या कर दी। मृतकों की पहचान प्रदीप यादव और उनकी पत्नी केसरी देवी के रूप में हुई है। केसरी देवी पंचायत के वार्ड नंबर-1 की वार्ड सदस्य थीं। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

बेटे ने देखा माता-पिता का शव, सुबह हुई वारदात की जानकारी

घटना की जानकारी शुक्रवार (26 दिसंबर, 2025) की सुबह तब हुई, जब दंपती का बेटा रवि कुमार खेत पहुंचा। रवि ने बताया कि वह अपने पिता को कई बार फोन कर रहा था, लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इसके बाद वह खुद देखने पहुंचा।

खेत में बनी झोपड़ी में पहुंचते ही उसने देखा कि उसके माता-पिता मृत अवस्था में पड़े हैं। दोनों फसल की रखवाली के लिए वहीं सो रहे थे।

7 दिनों से फसल की कर रहे थे रखवाली

परिजनों के अनुसार, प्रदीप यादव और केसरी देवी पिछले सात दिनों से खेत में फसल की रखवाली कर रहे थे और रात में झोपड़ी में ही सोते थे। घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोग मौके पर जुट गए और शेरघाटी थाना पुलिस को सूचना दी गई।

डॉग स्क्वायड और FSL टीम ने संभाला मोर्चा

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जांच के लिए डॉग स्क्वायड और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है।प्रारंभिक जांच में जमीन विवाद को हत्या की एक संभावित वजह माना जा रहा है।

पुलिस का बयान: कई बिंदुओं पर जांच जारी

शेरघाटी थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया है।
उन्होंने कहा,“तकनीकी साक्ष्यों की जांच की जा रही है। गांव और आसपास के इलाकों में संदिग्धों से पूछताछ हो रही है।”

वहीं शेरघाटी डीएसपी शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों की पहचान कर जल्द कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में होगी अहम रक्षा बैठक आज

इलाके में दहशत, न्याय की मांग

डबल मर्डर की इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोग दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com