जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बहराइच के एक गांव में सरयू नदी पार कर धान की रोपाई करने जा रहे ग्रामीणों से भरी नाव नदी में पलट गई। हादसे में अब तक चार के शव बरामद हुए हैं।

वहीं, 17 से अधिक लापता बताए जा रहे हैं। जिले के मिहींपुरवा तहसील के लौकाही गांव में ग्रामीण नदी पार कर धान की रोपाई करने जा रहे थे। तभी नाव पलट गई। हादसे के दौरान करीब 20 लोग नाव पर सवार थे।
मौके पर पहुंचे एसडीएम मोतीपुर बाबूराम की अगुवाई में एनडीआरएफ की टीम राहत व बचाव कार्य में जुट गई है। खबर लिखे जाने तक चार शव निकाले जा चुके हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। पुलिस व तहसील के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। करीब 17 लोगों के लापता होने की संभावना जताई जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
