जुबिली पोस्ट ब्यूरो
लखनऊ। जौनपुर के मीरगंज थाना क्षेत्र के बसेरवा गांव में सोमवार को अपनी पत्नी की विदाई कराने आया दामाद सास पर हमला कर फरार हो गया। परिजन घायल महिला को अस्पताल लेकर गये। दामाद सास द्वारा पत्नी की विदाई न किये जाने से नाराज था।

घायल सास ने दामाद पर चरित्रहीनता का आरोप लगा कर विदाई न करने और मारपीट कर घायल कर देने का मुकदमा थाने में दर्ज करा दिया है। थाना क्षेत्र के बसेरवा गांव निवासी शकुन्तला देवी पत्नी राजमणि उमर वैश्य अपनी पुत्री की शादी गड़वारा बाजार निवासी श्रवण कुमार पुत्र श्याम सुंदर के साथ हुई है।
श्रवण कुमार अपनी पत्नी की विदाई कराने सोमवार को आया था, लेकिन सास ने विदाई करने से मना कर दिया, जिसको लेकर क्षुब्ध दामाद ने बगल में रखी चाकू से अपनी सास की गर्दन पर हमला कर दिया। इससे वह घायल हो गयी।
परिजन घायल महिला को लेकर मछलीशहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चले गए, जहां उसका इलाज किया गया। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मीरगंज बालेन्द्र यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इसके बाद कार्रवाई की जायेगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
