
लोकसभा चुनाव के चलते हर राजनीतिक पार्टी एक-दूसरें पर तरह-तरह के आरोप लगाती नजर आ रही है। ऐसे में भारतीय पूर्व क्रिकेटर और कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने प्रधानमंत्री पर ‘देशविरोधी’ होने का आरोप लगाया हैं।
नवजोत सिद्धू का दावा है कि पांच वर्षों के कार्यकाल में मोदी ने सरकारी कपंनियों के हितों को मारकर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया है। सिद्धू ने यह भी दावा हैं कि , प्रधानमंत्री मोदी पिछले चुनाव के वादों को पूरा करने में भी असफल हुए है।
दरअसल कांग्रेस मुख्यालय में सिद्धू ने मीडिया से बातचीत में कहा कि पिछले पांच वर्षों में सरकारी कंपनियां डूबती चली गईं और कुछ प्राइवेट कंपनियों को ज्यादा लाभ पहुंचा है।
चौकीदार अक्सर अमीरों के घर के बाहर खड़ा और गरीबों के हक को मारता रहा. मोदी पर आरोप लगाते हुए सिद्धू ने कहा कि प्रधानमंत्री असल मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए राष्ट्रवाद और राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे उठा रहे हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि, ‘कहा गया था कि ना खाऊंगा, न खाने दूंगा, जबकि यह एक मुखौटा था. प्रधानमंत्री ने 55 देशों के दौरे किए और इन दौरों पर अंबानी और अडानी उनके साथ गए तथा 18 सौदे किए. जबकि समझौते सरकारी कंपनियों के लिए सौदे होने चाहिए।’
सिरसागंज: शिवपाल सिंह यादव ने जनसम्पर्क कर लोगों से “चाबी” को जिताने की अपील की
नवजोत सिंह सिद्धू ने राफेल विमान सौदे, बीएसएनएल की खराब वित्तीय स्थिति, नोटबंदी पर भी सवाल खड़े किए. सिद्धू ने कहा, ‘इस सरकार में सरकारी कंपनियों के हित को मारकर निजी कंपनियों को फायदा पहुंचाया । ‘
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
