लखनऊ। अखिलेश यादव और शिवपाल यादव के रिश्ते लगातार खराब हो रहे हैं। हालांकि कुछ मौकों पर शिवपाल यादव ने अपने भतीजे के प्रति थोड़ा प्यार दिखाने की कोशिश की थी लेकिन प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपी-एल) प्रमुख शिवपाल यादव ने समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर एक बार फिर सख्त नजर आ रहे हैं।

उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत में बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि अखिलेश ने सपा को कमजोर किया है। उन्होंने एक बार फिर महा गठबंधन को लेकर चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा का गठबंधन फ्लॉप साबित होगा। उन्होंने कहा कि मायावती भरोसे के लायक नहीं है। रामगोपाल यादव पर भी शिवपाल यादव ने जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वह सपा के शकुनी है।

उन्होंने आरोप लगाया है कि अखिलेश को मेरे खिलाफ रामगोपाल यादव ने भडक़ाया है। उन्होंने कहा कि अखिलेश ने उन्हें कुर्सी से बेदखल इसलिए किया है कि ताकी वह मुलायम को चिढ़ा सके। उन्होंने भरोसा जताया है कि उनकी पार्टी इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेंगी।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
