न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान में अब कुछ ही दिन बचे हैं। सभी राजनीतिक दल सियासी दांव पेंच के जरिए शह मात का खेल रहे हैं। बिहार के राजनीति में कभी किंग मेकर भूमिका निभाने वाले राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के परिवार में सियासी वॉर चल रहा है।
इस बीच पर्दे के पीछे से बिहार की रानीति में पैनी निगाह बनाए लालू को उनके परिवार वालों से नहीं मिलने दिया जा रहा है। लालू के छोटे बेटे और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने ट्वीट करके भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को तानाशाह बताया है और कहा कि
कल शाम से राँची अस्पताल में ईलाजरत अपने पिता से मिलने की प्रतीक्षा में हूँ लेकिन तानाशाही BJP सरकार नियमानुसार एक बेटे को अपने पिता से मिलने भी नहीं दे रही है। लालू जी के साथ साज़िश की जा रही है। जेल सुरक्षा में और वो भी अस्पताल में ईलाजरत रहते उनके कमरे में रोज छापामारी हो रही है।

तेजस्वी ने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि दो सप्ताह पहले डॉक्टरों ने जेल अधीक्षक को लालू जी का इको और X-Ray कराने को कहा था। लेकिन वह इसलिए नहीं हो पा रहा है कि उन्हें दूसरी बिल्डिंग में ले जाने के लिए सुरक्षा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है।यह अन्याय है। सही व्यवहार नहीं किया जा रहा है। यह सरासर मानवीय मूल्यों का उल्लंघन है।
वहीं, बिहार की शिवहर लोकसभा सीट से तेज प्रताप यादव के करीबी को टिकट नहीं मिलने के बाद लालू के बड़े बेटे ने दो ट्वीट किए हैं। इन दोनों ट्वीट को देखकर लगता है कि लालू परिवार में सब कुछ सही नहीं चल रहा है।
पहले ट्वीट में उन्होंने किसी को ‘दुर्योधन’ कहकर संबोधित किया है तो वहीं दूसरी ट्वीट में लिखा है कि हमारे परिवार के बीच कोई भी आएगा, उसका सर्वनाश होगा।
जो भी मेरे और मेरे परिवार के बीच आएगा उसका सर्वनाश निश्चित है।#MyPrecious #MyFamily pic.twitter.com/0jFGpJARCA
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 6, 2019
तेज प्रताप ने ट्वीट किया, ‘दुर्योधन वह भी दे ना सका, आशीष समाज की ले न सका, उलटे, हरि को बांधने चला, जो था असाध्य, साधने चला. जब नाश मनुज पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है।’ इस ट्वीट को तेज प्रताप के करीबी को शिवहर सीट से टिकट न दिए जाने पर विरोध के रूप में देखा जा रहा है।
दुर्योधन वह भी दे ना सका,
आशीष समाज की ले न सका,
उलटे, हरि को बाँधने चला,
जो था असाध्य, साधने चला।
जब नाश मनुज पर छाता है,
पहले विवेक मर जाता है। pic.twitter.com/DSo1wViptK— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) April 6, 2019
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
