
बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह अपनी आगामी फिल्म ’83’ की तैयारी में बिजी हैं । फिल्म में रणवीर, कपिल देव के रोल में नजर आएंगे । इस फिल्म की कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही है ।
दरअसल, धर्मशाला के मैदान में रणवीर सिंह ने अपने फैंस को भी संबोधित किया । क्रिकेट स्टेडियम से रणवीर सिंह के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं । रणवीर ब्लू जर्सी में फैंस को फ्लाइंग किस देते दिखे । रणवीर ने खुद भी अपने इंस्टाग्राम पर कपिल देव के साथ तस्वीर शेयर की है ।
https://www.instagram.com/p/Bv1tLwWg5Ju/?utm_source=ig_embed&utm_medium=loading
इन तस्वीरों में पूर्व भारतीय क्रिकेट कपिल देव रणवीर को क्रिकेट की ट्रेनिंग देते दिख रहे हैं । रणवीर और कपिल देव की कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं ।
रणवीर सिंह ने दो सत्रों में ट्रेनिंग हो रही है। मॉर्निंग सेशन में गेंदबाजी का अभ्यास किया, जबकि इवनिंग सेशन में रणवीर ने फील्डिंग की बारीकियां कपिल देव से सीखी रहे है।

डायरेक्ट कबीर खान की ये फिल्म 1983 में हुए वर्ल्ड कप पर आधारित है । फिल्म की शूटिंग लंदन में होगी ।
इस फिल्म से कपिल देव की बेटी अमिया देव बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही है। अमिया देव फिल्म में कबीर खान की असिस्टेंट रहेंगी।
सुंदरगढ़ में PM मोदीः सरकारें पहली भी थीं, सर्जिकल स्ट्राइक के बारे में नहीं सोच पाती थीं
फिल्म 2020 में रिलीज होगी । फिल्म में रणवीर सिंह के अलावा पंकज त्रिपाठी, साकिब सलीम, चिराग पाटिल, ताहिर भसीन, आर बद्री, हार्डी संधु, एमी विर्क और साहिल खट्टर अहम भूमिका निभा रहे है। रणवीर 83 के अलावा करण जौहर की ‘तख्त’ भी कर रहे है ।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
