प्रयागराज। लोकसभा चुनाव में जहां एक ओर बीजेपी भोजपुरी कलाकारों पर अपना दांव लगा रही है तो दूसरी ओर कांग्रेस भी इससे पीछे नहीं है। इलाहाबाद संसदीय सीट पर बीजेपी को घेरने के लिए कांग्रेस पहले संजय दत्त को चुनावी मैदान में उतराना चाहती थी लेकिन उनके मना करने पर अब खबर है कि छोटे पर्दे की स्टार एक्ट्रेस टीवी जगत की मशहूर कलाकार श्वेता तिवारी को चुनावी मैदान में उतराना चाहती है। इस तरह से रीता बहुगुणा जोशी के खिलाफ श्वेता तिवारी ताल ठोंकती नजर आ सकती है।

श्वेता तिवारी का कांग्रेस से अच्छा संबंध रहा है। दरअसल श्वेता कांग्रेस के दिग्गज नेता प्रमोद तिवारी के साथ भी कई मौकों पर देखा गया है। माना जा रहा है कि श्वेता तिवारी के सहारे वोटरों को अपनी ओर खींचना चाहती है। श्वेता तिवारी प्रतापगढ़ की रहने वाली है और वह यहां के लोगों को जानती है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
