
क्राइम डेस्क
पंजाब के खरड़ इलाके में एक महिला ड्रग इंस्पेक्टर की उनके ऑफिस में एक शख्स ने 10 साल पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी है। आरोपी खुद को भी गोली मार ली और उसकी हालत नाजुक है।
ड्रग इंस्पेक्टर नेहा शौरी खरड़ में दवा और खाद्य रासायनिक प्रयोगशाला में तैनात थी और वह मोहाली और रोपड़ जिलों के लाइसेंस का काम संभालती थी। मोरिंडा के रहने वाले आरोपी बलविंदर सिंह ने अधिकारी के कार्यालय में सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर घुसकर अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से नेहा के सीने पर चार गोलियां दाग दी। आरोपी बलविंदर के बैग से एक चाकू, 12 बुलेट और रिवॉल्वर का लाइसेंस मिला है।

पुलिस ने कहा कि हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। शुरुआती जांच में पता चला कि आरोपी मोरिंडा में दवा की दुकान चलाता था और 2009 में नेहा ने उसकी दुकान पर छापा मारा था। वहां से कथित रूप से नशीली दवाएं बरामद की थीं जिसके बाद नेहा ने उसके दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया था। लाइसेंस रद्द करने को ही हत्या की वजह माना जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
