
आतंकवादी के खिलाफ भारत की लड़ाई में अमेरिका भी साथ आ गया है। अमेरिकी संसद ने पाकिस्तान के खिलाफ प्रस्ताव पारित करते हुए कहा है कि पाकिस्तान अपने देश में आतंकी ठिकाने को खत्म करे।
अमेरिकी कांग्रेस के सांसद स्कॉट पेरी ने आतंकवादियों के खिलाफ पाकिस्तान से कार्रवाई की मांग की है। अपने प्रस्ताव उन्होंने कहा कि आतंकी घटनाओं का खामियाजा निर्दोष लोगों को अपनी जान गंवाकर देना पड़ता है। बहुत हो गया, अब पाकिस्तानी सरकार को जवाबदेह ठहराने का समय आ गया है। कांग्रेसी स्कॉट पेरी ने कहा कि इस तरह के हमलों को रोकने की बजाय पाकिस्तान कट्टरपंथियों को गले लगाता है।
बता दें कि 14 फरवरी को हुए पुलवामा आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेएम) ने ली थी। जेएम का मुख्यालय पाकिस्तान में है। ये संगठन पाकिस्तान में अपने आतंकी कैंप चलाता है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
