मुंबई। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से बताया गया कि सरकारी लेन-देन करने वाली सभी बैंकों की ब्रांच इस रविवार यानी 31 मार्च को खुली रहेंगी। केंद्रीय बैंक ने इस बारे में संबंधित बैंकों को निर्देश जारी कर दिया है।
चालू वित्त वर्ष का आखिरी दिन 31 मार्च है और इस दिन रविवार है। इसे देखते हुए सरकारी लेन- देन वाली बैंक शाखाओं को खुला रखने का आदेश दिया गया है। इसके अलावा शनिवार, 30 मार्च को आठ बजे तक बैंकों को कार्य करना पड़ेगा।

सभी पे एंड अकाउंट कार्यालय खुले रहेंगे
रिजर्व बैंक ने एक सर्कुलर जारी करते हुए कहा है कि भारत सरकार के निर्देशानुसार सरकारी प्राप्तियों और भुगतान के लिए 31 मार्च 2019 को उसके सभी पे एंड अकाउंट कार्यालय खुले रहेंगे। सभी एजेंसी बैंकों को निर्देश दिया गया है कि सरकारी व्यवसाय करने वाली बैंकों की सभी शाखाएं रविवार, 31 मार्च 2019 को भी खुला रखा जाएगा।
केंद्रीय बैंक ने कहा है कि सरकारी लेन- देन करने वाले सभी एजेंसी बैंकों की प्राधिकृत शाखाओं को सरकारी लेन- देन के लिए 30 मार्च 2019 को शाम आठ बजे तक और 31 मार्च 2019 को शाम छह बजे तक खुला रखा जाएगा। सर्कुलर में कहा गया है आरटीजीएस और एनईएफटी सहित सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक लेन- देन भी 30 और 31 मार्च 2019 को अतिरिक्त समय तक उपलब्ध रहेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
