पॉलिटिकल डेस्क
हरियाणवी डांसर सपना चौधरी इन दिनों सुर्खियों में है लेकिन अपने डांस के लिए नहीं बल्कि राजनीति में शामिल होने को लेकर। पिछले काफी अरसे खबर आ रही थी कि वह कांग्रेस में जा सकती है। इसकी पुष्टि शनिवार को एक तस्वीर के वायरल होने के बाद हो गई थी। वायरल तस्वीर में सपना कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करती दिख रही थी लेकिन अब सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने से साफ इनकार कर दिया है।

उन्होंने रविवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि जो तस्वीर सोशल मीडिया पर दिख रही है वह काफी पुरानी है। सपना ने कहा कि राजनीति में फिलहाल कोई रूचि नहीं है। उन्होंने कहा कि कई लोग सम्पर्क करते हैं। इसका ये मतलब नहीं है कि वह कांग्रेस में शामिल होने जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा होगा तो वह स्वयं मीडिया के सामने इसका खुलासा करेंगी। उन्होंने कहा कि राज बब्बर से कोई मुलाकात नहीं हुई है। उन्होंने इसके साथ यह भी साफ कर दिया है कि वह भविष्य में कांग्रेस में शामिल नहीं होने जा रही है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
