
पॉलीटिकल डेस्क
समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए पुलवामा आतंकी हमले को साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि जब सरकार बदलेगी तो इसकी जांच होगी और बड़े-बड़े लोग फंसेंगे। चुनावी माहौल के बीच एक बार फिर पुलवामा हमला चर्चा में आ गया है।
होली मिलन कार्यक्रम के दौरान बुधवार को राम गोपाल यादव ने कहा कि अर्धसैनिक बल सरकार से दुखी हैं। वोट के लिए जवान मार दिए गए। जम्मू-श्रीनगर के बीच चेकिंग नहीं थी। जवानों को सिंपल बस में भेज दिया। ये साजिश थी, अभी नहीं कहना चाहता। जब सरकार बदलेगी, इसकी जांच होगी, तब बड़े-बड़े लोग फंसेंगे। रामगोपाल यादव से पहले पश्चिम बंगाल से भी मोदी सरकार के खिलाफ ऐसी आवाज उठ चुकी है।
मालूम हो कि कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला कर दिया था। इस काफिले पर एक आत्मघाती आतंकी ने कार में खुद को उड़ाकर हमला कर दिया था। हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे। हमले के तुरंद बाद आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली थी। इस हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव का माहौल बन गया था। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान बालाकोट में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की थी। भारतीय वायुसेना के कई लड़ाकू विमानों ने पाकिस्तानी सीमा में घुसकर आतंकी ठिकानों ध्वस्त किया था।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
