
पॉलिटिकल डेस्क। लोकसभा चुनाव का रण सज चुका है और सभी दल चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष का महागठबंधन तो नहीं बन सका लेकिन सभी विपक्षी दलों ने एक दूसरे का सहयोग करते हुए जरुर नजर आ रहे हैं।
यूपी कांग्रेस अध्यक्ष राजबब्बर ने जानकारी देते हुए कहा है कि, हम समाजवादी पार्टी, बीएसपी और आरएलडी के लिए सात सीटें छोड़ रहे हैं।जिनमें मैनपुरी, कन्नौज, फिरोजाबाद शामिल हैं। इसके आलावा अखिलेश यादव, मायावती, जयंत चौधरी और अजीत सिंह के लिए भी सीट छोड़ने का फैसला लिया है। वहीँ कांग्रेस ने अपना दल के कृष्णा पटेल गुट के लिए भी गोंडा और पीलीभीत सीट छोड़ी है।
उन्होंने आगे कहा कि महान दल के साथ हमारा गठबंधन है, लेकिन वह लोकसभा का चुनाव हमारे चुनाव चिन्ह पर लड़ना चाहते हैं। पार्टी हाईकमान इस पर फैसला लेगा। हमने जन अधिक्कार पार्टी (JAP) के साथ 7 सीटों पर गठबंधन किया है. उनमें से JAP 5 पर लड़ेगी और हम 2 पर लड़ेंगे।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
