नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज शुरू हो गई है। पहले टी-20 में दोनों टीमों के बीच रोमांचक संघर्ष देखने को मिला। मैच शुरू होने से पूर्व टीम इंडिया ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को याद करते हुए अपने कधों पर काली पट्टी बांधी थी और दो मिनट का मौन रखा लेकिन इस दौरान दर्शकों ने मौन न रहने की कसम खा रखी थी। जहां एक ओर पूरी टीम दो मिनट का मौन रखी हुई थी तो दूसरी ओर दर्शक मौन के समय शोर मचाते नजर आये। यह सब देखकर टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली काफी गुस्से में नजर आये। पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल भी हो गई है।

मौन के समय जो लोग शोर मचा रहे थे तो कोहली ने नाराजगी जताते हुए मुंह से कुछ नहीं बोला, लेकिन उंगली रखकर दो मिनट के लिए सबसे शांत करने की अपील की। जानकारी के मुताबिक मैच से पूर्व दोनों टीमों ने मौन रखकर खड़ी थी लेकिन दर्शक शोर मचा रहे थे। हालांकि कुछ लोग भारत माता की जय के नारे भी लगाते दिखे। पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के सम्मान के लिए आईपीएल का उद्घाटन समारोह न कराने का फैसला किया है। ऐसे में कोहली के इस कदम की लोग तारीफ कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
