जयपुर। लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगे पीएम मोदी शनिवार को राजस्थान के टोंक में एक बड़ी सभा करने वाले हैं लेकिन उनकी सुरक्षा को लेकर बड़ी चूक देखने को मिली है। मोदी की रैली में सुरक्षा व्यवस्था में बड़ी लापरवाही तब देखने को मिली है जब सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किए गए पुलिस अधिकारियों की सूची में एक ऐसे पुलिस अधिकारी का नाम भी शामिल कर लिया, जिनकी जनवरी माह में बीमारी के चलते मौत हो चुकी है।

पीएम की सुरक्षा में लगाए गए पुलिस अधिकरियों की सूची पर गौर किया जाये तो इसमे 14वें नंबर पर आरपीएस अभय शर्मा का नाम शामिल है लेकिन उनकी मौत जनवरी माह में हो चुकी है। इस पूरे प्रकरण में पुलिस पर एक बार फिर सवाल उठाया जा रहा है। हैरानी की बात यह भी है कि किसी ने भी इसे चेक नहीं किया और ड्यूटी लगा दी। पुलिस मुख्यालय के स्तर पर इतनी बड़ी चूक को लेकर कड़ी आलोचना की जा रही है। मामला प्रकाश में आने के बाद तुरंत लिस्ट में सुधार कर लिया गया है और आला अधिकारियों ने आनन-फानन में कड़ा एक्शन लेते हुए ड्यूटी लिस्ट संशोधित करायी है। इसके साथ ही फटकारा भी लगायी है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
