श्रीनगर। कश्मीर में अब आतंक का साया देखने को मिल रहा है। दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में सोमवार तड़के सुरक्षा बलों ने आतंकियों की धर-पकड़ शुरू कर दी है। श्रीनगर से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों ने दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा में घेराबंदी और तलाशी अभियान तेज कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलवामा के पिंगलिना में सेना ने जैश के दो कमांडर ढेर कर दिया है। सेना से मिली जानकारी के अनुसार पुलवामा हमले के मास्टरमाइंड गाजी रशीद और कामरान के मारे जाने की खबर है।

मुठभेड़ के दौरान सेना के एक मेजर समेत चार जवान शहीद हो गये जबकि एक नागरिक की मौत की खबर है। इस घटना के बाद एक बार फिर कश्मीर में दहशत देखी जा सकती है। पुलवामा जिले में अवंतिपोरा के समीप श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर फियादीन हमले में तीन दिन बाद यह दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले आतंकी हमले में 44 जवान शहीद हो गये थे। समाचार लिखे जाने तक सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड जारी है। सेना के सूत्र बता रहे हैं कि गोलीबारी में मेजर और सुरक्षाबलों के तीन जवान गम्भीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें 92 बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां बाद में उनकी मौत हो गयी। उधर सेना ने गांवों को घेर लिया है ताकी कोई आतंकी फरार न हो सके।
https://www.jubileepost.in
 Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
				
 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					 
						
					