जुबिली न्यूज डेस्क
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान क्रिकेट के बड़े दीवाने माने जाते हैं और अक्सर मैच देखने स्टेडियम में नजर आते हैं। इस बार उन्हें इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) 2026 के एक मैच में देखा गया। अक्षय कुमार, अमिताभ बच्चन और राम चरण के बाद अब सलमान भी इस लीग का समर्थन करने स्टेडियम पहुंचे और फैंस के बीच महफिल लूट ली।

सलमान ने इस दौरान अपनी बहन अर्पिता खान शर्मा के साथ मैदान पर उतरकर खिलाड़ियों से मुलाकात भी की। लेकिन जब सलमान ने मैदान पर खड़े रोबोट से हाथ मिलाने की कोशिश की, तो रोबोट ने उन्हें लगातार दो बार इग्नोर कर दिया।
मैदान पर मौजूद फैंस ने इस मजेदार नजारे को कैमरे में कैद किया। सलमान जब रोबोट के पास पहुंचे और हाथ बढ़ाया, तो पहली और दूसरी बार रोबोट ने हाथ नहीं बढ़ाया। तीसरी कोशिश पर ही रोबोट ने सलमान से हाथ मिला लिया।
ये भी पढ़ें-सलमान खान ने अभिनव कश्यप पर ठोका मानहानि केस
सोशल मीडिया पर इस वीडियो ने तेजी से ध्यान खींचा और फैंस ने मजेदार प्रतिक्रियाएँ दीं। एक यूजर ने लिखा, “रोबोट की फील्डिंग सेट है।” तो वहीं एक अन्य ने कमेंट किया, “रोबोट और रोबोट बनाने वाले दोनों का करियर खत्म है।” कुछ ने लिखा, “रोबोट का भी एटीट्यूड है।” सलमान की यह हरकत दर्शकों और फैंस के बीच हंसी का कारण बनी और वीडियो वायरल हो गया।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
