जुबिली न्यूज डेस्क
महाराष्ट्र की राजनीति में आज बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। एनसीपी और पवार परिवार की अंदरूनी सियासत के बीच सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया जा रहा है। राजभवन में शाम 5 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा।

विभागों का बंटवारा
-
सुनेत्रा पवार को खेल विभाग और राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की जिम्मेदारी दी जाएगी।
-
अजित पवार का वित्त विभाग फिलहाल मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के पास रहेगा, जिसका मतलब है कि बजट सत्र में बजट फडणवीस ही पेश करेंगे।
बजट सत्र की तैयारी
महाराष्ट्र का बजट सत्र 20 फरवरी से शुरू हो रहा है। राजनीतिक हलचल के बीच, बजट पेश करना अब फडणवीस की जिम्मेदारी बन गई है।
एनसीपी विलिनीकरण पर विरोध जारी
-
अजित पवार के समर्थक विधायक और मंत्री एनसीपी के विलिनीकरण के खिलाफ हैं।
-
विशेष रूप से सुप्रिया सुले को लेकर नाराजगी बढ़ी हुई है।
-
शरद पवार और पार्टी के बीच बातचीत जारी है, लेकिन विलिनीकरण के मुद्दे पर पूरी सहमति अभी नहीं बनी है।
शपथ ग्रहण समारोह
-
राज्यपाल आचार्य देवव्रत शाम 4 बजे मुंबई पहुंचेंगे।
-
सुनेत्रा पवार शाम 5 बजे शपथ लेंगी।
-
समारोह केवल 10 मिनट का होगा और फिलहाल मीडिया को अनुमति नहीं दी गई।
सूत्रों के मुताबिक, शपथ से पहले सुनेत्रा पवार राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा देंगी। इसके बाद दोपहर में उन्हें विधायक दल का नेता चुना जाएगा।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
