जुबिली न्यूज डेस्क
हापुड़: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब धौलाना थाना क्षेत्र के गुलावठी मार्ग स्थित देहरा गांव में एक मेंथा ऑयल बनाने की फैक्ट्री में अचानक भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि फैक्ट्री के अंदर रखे केमिकल से भरे ड्रम तेज धमाकों के साथ फटने लगे।

फैक्ट्री में काम कर रहे मजदूरों ने भागकर बचाई जान
जानकारी के अनुसार, देहरा गांव में हेलो एरोमेटिक प्राइवेट लिमिटेड नाम से मेंथा ऑयल बनाने की कंपनी संचालित है। शुक्रवार को जब फैक्ट्री के अंदर कर्मचारी काम कर रहे थे, उसी दौरान अचानक आग भड़क उठी।
कर्मचारियों ने पहले आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और मेंथा ऑयल व केमिकल ड्रम इसकी चपेट में आ गए। हालात बिगड़ते देख मजदूर जान बचाकर फैक्ट्री से बाहर भाग निकले।
फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी गई। कुछ ही देर में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और जवानों ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाना शुरू किया।फैक्ट्री में रखे केमिकल ड्रमों के फटने से तेज धमाके हुए, जिससे आसपास के इलाके में भी हड़कंप मच गया।
ये भी पढ़ें-योगी पर अविमुक्तेश्वरानंद का तीखा हमला, बोले-माफी नहीं, 40 दिन में गौमाता को राष्ट्रमाता घोषित करें
लाखों रुपये के नुकसान की आशंका
फैक्ट्री में आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस अग्निकांड में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।पुलिस और प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
