Thursday - 29 January 2026 - 2:59 PM

ये तस्वीर बता रही है-All is Well है सबकुछ!

जुबिली स्पेशल डेस्क

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर की पार्टी से नाराज़गी को लेकर लंबे समय से कयास लगाए जा रहे थे।

इन अटकलों के बीच गुरुवार को शशि थरूर ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। मुलाकात के बाद थरूर ने साफ कहा कि पार्टी में सब कुछ ठीक है और सभी नेता एकजुट होकर आगे बढ़ रहे हैं।

यह मुलाकात संसद भवन स्थित कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के कार्यालय में हुई। केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर ने इस बातचीत को “बहुत अच्छी, सार्थक और सकारात्मक” बताया। शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा,“सब कुछ ठीक है और हम सब एक साथ आगे बढ़ रहे हैं।”

मैंने हमेशा पार्टी के लिए प्रचार किया है’

पार्टी के लिए प्रचार को लेकर थरूर ने कहा,“मेरी पार्टी के दो नेताओं नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगेके साथ बातचीत हुई। चर्चा रचनात्मक और सकारात्मक रही। अब सब ठीक है और हम सब मिलकर काम कर रहे हैं। मैंने हमेशा पार्टी के लिए प्रचार किया है, ऐसा कोई स्थान नहीं जहां मैंने प्रचार न किया हो।”

आगामी महीनों में केरल में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान प्रचार की भूमिका पर उन्होंने कहा,मैंने हमेशा प्रचार किया है और आगे भी करता रहूंगा।”‘मैं मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं’

केरल के मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों पर शशि थरूर ने दो टूक कहा कि यह उनके लिए कभी मुद्दा ही नहीं रहा।

मुख्यमंत्री पद को लेकर बातचीत के सवाल पर उन्होंने कहा,नहीं, इस बारे में कभी कोई बात नहीं हुई। मुझे किसी भी पद के लिए उम्मीदवार बनने में कोई दिलचस्पी नहीं है। मैं पहले से सांसद हूं और तिरुवनंतपुरम के मतदाताओं ने मुझ पर भरोसा जताया है। संसद में उनके हितों का प्रतिनिधित्व करना ही मेरी जिम्मेदारी है।”

शशि थरूर की कथित नाराज़गी को लेकर पिछले कुछ समय से राजनीतिक हलकों में चर्चाएं चल रही थीं। इससे पहले उन्होंने उन खबरों पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया था, जिनमें उनके भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर झुकाव की अटकलें लगाई जा रही थीं।

ये कयास तब तेज हुए जब थरूर ने कांग्रेस की कुछ बैठकों से दूरी बनाई। सोनिया गांधी के आवास पर आयोजित एक अहम बैठक में शामिल न होने पर उन्होंने सफाई देते हुए कहा था कि उन्हें निमंत्रण देर से मिला, जिससे पहले से तय कार्यक्रम में बदलाव संभव नहीं हो सका।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com