Thursday - 29 January 2026 - 12:29 PM

अजित पवार पंचतत्व में विलीन: बारामती में अंतिम संस्कार में जुटी हजारों की भीड़

जुबिली न्यूज डेस्क 

महाराष्ट्र के पुणे जिले में गुरुवार को नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री अजित पवार का अंतिम संस्कार बारामती स्थित विद्या प्रतिष्ठान में पूरे राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ। उनके बेटे पार्थ और जय ने पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।

हादसे का संक्षिप्त विवरण

बुधवार को बारामती हवाई अड्डे के पास पवार का चार्टर्ड विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रनवे से सिर्फ 200 मीटर पहले विमान गिर गया। हादसे में पायलट कैप्टन सुमित कपूर, सह-पायलट कैप्टन शांभवी पाठक, निजी सुरक्षा अधिकारी विधिप जाधव और विमान परिचारिका पिंकी माली की भी मौत हुई। दुर्घटनाग्रस्त विमान 16 साल पुराना लियरजेट था और पवार चुनाव प्रचार के लिए मुंबई से बारामती जा रहे थे।

अंतिम संस्कार और श्रद्धांजलि

अंतिम संस्कार में हजारों लोग उपस्थित रहे, सभी ने लगातार “अजित दादा अमर रहे” के नारे लगाए। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी CM एकनाथ शिंदे, मनसे चीफ राज ठाकरे और शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

राजनीतिक और पारिवारिक प्रभाव

66 वर्षीय पवार के निधन से बीजेपी-एनसीपी गठबंधन सरकार और NCP के भविष्य पर सवाल उठे हैं। उनके चाचा और NCP संस्थापक शरद पवार ने कहा कि यह एक दुर्घटना थी और इसे राजनीतिक रंग नहीं देना चाहिए। पवार अपने पीछे पत्नी सुनेत्रा और दोनों बेटे जय और पार्थ सहित परिवार छोड़ गए हैं।

ये भी पढ़ें-बजट सत्र 2026: पीएम मोदी ने किया आत्मविश्वास और रिफार्म पर जोर

जांच की दिशा

विमान से बरामद ब्लैक बॉक्स के विश्लेषण के जरिए दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय और AAIB की टीम ने जांच प्रक्रिया शुरू कर दी है। अजित पवार के निधन ने महाराष्ट्र और देश की राजनीति में एक बड़ा खालीपन पैदा किया है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com