Tuesday - 27 January 2026 - 11:35 AM

डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया पर बढ़ाया टैरिफ, अब इतने फीसदी शुल्क लागू

जुबिली न्यूज डेस्क 

वॉशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए उस पर लगने वाले टैरिफ को बढ़ाकर 25 फीसदी कर दिया है। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब अमेरिका–दक्षिण कोरिया ट्रेड डील में देरी को लेकर ट्रंप नाराज बताए जा रहे हैं।

ट्रंप का मानना है कि दक्षिण कोरिया की संसद अमेरिका के साथ हुए समझौते का पूरी तरह पालन नहीं कर रही है। इसी वजह से उन्होंने यह कड़ा आर्थिक कदम उठाया है।

ट्रेड डील में देरी से भड़के ट्रंप

सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति लंबे समय से ट्रेड डील को लागू कराने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लगातार हो रही देरी से उनका गुस्सा बढ़ता गया। ट्रंप ने साफ संकेत दिया है कि जो देश अमेरिका के साथ समझौते करेंगे, उन्हें उसकी शर्तों का पालन करना ही होगा, अन्यथा कड़े टैरिफ और आर्थिक प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा।

दक्षिण कोरिया पर क्या पड़ेगा असर?

विशेषज्ञों का मानना है कि 25 फीसदी टैरिफ बढ़ने से दक्षिण कोरिया के ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और स्टील सेक्टर पर सीधा असर पड़ सकता है। वहीं, इस फैसले से दोनों देशों के बीच व्यापारिक रिश्तों में तनाव और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें-Gold Price Today: MCX पर सोने-चांदी में जबरदस्त तेजी, 10 ग्राम गोल्ड इतने लाख के पार

पहले भी टैरिफ को हथियार बना चुके हैं ट्रंप

यह पहली बार नहीं है जब डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ को राजनीतिक और व्यापारिक दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल किया हो। इससे पहले भी वे चीन, यूरोपीय संघ और मैक्सिको जैसे देशों पर ऊंचे टैरिफ लगा चुके हैं।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com