जुबिली स्पेशल डेस्क
कांग्रेस से दूरी की अटकलों के बीच दुबई में CPI(M) के नेताओं से मुलाकात को लेकर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की चुप्पी ने राजनीतिक हलकों में चर्चाओं को तेज कर दिया है।
दुबई में आयोजित एक साहित्य उत्सव में शामिल होने पहुंचे थरूर ने इन सवालों पर कोई स्पष्ट प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया, जिससे उनके राजनीतिक भविष्य को लेकर कयास और गहरे हो गए हैं।
“विदेश में रहते हुए घरेलू राजनीति पर टिप्पणी उचित नहीं”
पत्रकारों से बातचीत में शशि थरूर ने कहा कि दुबई की उड़ान के दौरान उन्होंने इस तरह की खबरें देखी हैं, लेकिन विदेश में रहते हुए घरेलू राजनीति पर टिप्पणी करना उचित नहीं होगा। उनका यह संयमित और रहस्यमय जवाब तिरुवनंतपुरम से सांसद थरूर की राजनीतिक निष्ठा को लेकर चल रही अटकलों को और हवा देता नजर आया।
कांग्रेस नेतृत्व से नाराज़गी की चर्चा
इन अटकलों की पृष्ठभूमि में कांग्रेस नेतृत्व से थरूर की कथित नाराज़गी को एक अहम कारण माना जा रहा है। हाल ही में कोच्चि में आयोजित एक कार्यक्रम में राहुल गांधी द्वारा थरूर के योगदान की अनदेखी किए जाने और केरल कांग्रेस नेतृत्व द्वारा उन्हें लगातार दरकिनार किए जाने की चर्चाएं सामने आई थीं। पार्टी के भीतर इस उपेक्षा ने शशि थरूर के राजनीतिक भविष्य को लेकर कयासों को और तेज कर दिया है।
Jubilee Post | जुबिली पोस्ट News & Information Portal
